हार गये ?
तो क्या !हार कोई
अंतिम चरण नहीं होती!
अंतिम चरण नहीं होती!
प्रयास करो,
एक बार और , एक बार फिर -ज़िन्दगी यहाँ
ख़तम नहीं होती !
उस हार के भीतर बीज था
जीत का !नहीं दिखा ?
रुक के सोच लो ,
एक बार और , एक बार फिर -इस सरलता से जीत
दमन नहीं होती !
प्रयास करो,
ज़िन्दगी यहाँ ख़तम नहीं होती !
दूर तक कोई सिला,
तुमने चाहा पर नहीं मिला ,मुड़ के देख लो,
आखरी बची साँस
भी कम नहीं होती
प्रयास करो ,
एक बार और , एक बार फिर -
heres to a hundred more posts :)
ReplyDelete