करती हूँ मैं , आप सब से गिला
हम बच्चों को आप से , क्या है मिला ?
वायु को छोड़ा , न पेड़ो को छोड़ा
दो और दो को , पाँच आप ने जोड़ा
शेरों का करते , हैं आप शिकार
पानी को करते , हैं आप खराब
खून हमारा जब एक है
राम - रहीम में , क्या भेद है
घर में मेरी , जब लड़ाई हुई
ममा से जम कर , पिटाई हुई
झगडा लडाई , करते हैं आप
खून खराबा , करते हैं आप
ममा कहाँ है , आप की जनाब ?
ममा कहाँ है , आप की जनाब ?
नन्ही हूँ मैं , और नन्ही है जान
अच्छा बुरा , नहीं सकती पहचान
आपने पहचान , मेरी किससे करी
इससे तो में , अनजान थी भली
बच्चों का भी तो , अधिकार है
बीत गया जो कल , आपका था
क्यों किया कल मेरा , लाचार है
कुछ तो करो , आप मिलके आज
अरे ! कुछ तो करो , आप मिलके के आज
हम भी कहैं , आप जिंदाबाद
हम भी कहैं , आप जिंदाबाद !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment